उत्तर प्रदेश: बहुचर्चित ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई एक बार फिर टल गई है. वाराणसी जिला अदालत ने सुनवाई को 26 मई तक के लिए टाल दिया है.
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु जैन ने बताया कि, मुकदमे की अस्वीकृति के संबंध में 7 11 CPC के तहत मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई 26 मई को होगी. कोर्ट ने दोनों पक्षों को आयोग की रिपोर्ट पर आपत्ति दर्ज कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है.
🔲 हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु जैन ने बताया कि, मुकदमे की अस्वीकृति के संबंध में आदेश 7 11 सीपीसी के तहत मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई 26 मई को होगी. कोर्ट ने दोनों पक्षों को आयोग की रिपोर्ट पर आपत्ति दर्ज कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा. #GyanvapiMosque pic.twitter.com/f91KAVPqoD
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) May 24, 2022
दरअसल, मुस्लिम पक्ष ओर से दलील दी गई थी कि 1991 प्लेसेस ऑफ़ वरशिप एक्ट की वजह से हिंदू पक्ष का वाद ख़ारिज कर दिया जाए. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि जिला जज की अदालत सबसे पहले आर्डर 7 रूल 11 पर सुनवाई करे.