Hindi Newsportal

जल्दी करें होलिका दहन की तैयारी, पूजा के लिए मिलेगा सिर्फ इतना ही समय

0 610

 

होलिका दहन यह त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है. पूरे देश में आज की रात होलिका दहन किया जाएगा. जहां होली के दिन रंगों का होना जरूरी है वैसे ही होलिका दहन की पूजा भी शुभ मुहूर्त पर करना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज होलिका की पूजा का समय कितने बजे से शुरू होगा और कितनी देर तक पूजा की जा सकती है.

 

इस साल होलिका दहन गुरुवार, 17 मार्च 2022 को है. बात करें होलिका दहन पूजा के शुभ मुहूर्त की तो वह रात 9 बजकर 20 मिनट से 10 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. क्योंकी ठीक उसके बाद भद्रा मुख लग जाएगा जिसमें होलिका दहन नहीं किया जाता है. तो कुल मिलाकर, होलिका दहन के लिए आपके पास केवल 1 घंटे 10 मिनट का समय रहेगा. तो तैयारी पूरी रखे और पूजा की सभी सामग्री वक्त बीतने के पहले ही ले आएं कहीं देर न हो जाए

 

कैसे करें होलिका दहन की पूजा विधि ?

सभी पूजन सामग्रियों को एक जगह पर इकट्ठा कर लें. इसके बाद जिस जगह पर होलिका दहन किया जाना है वहां की सफाई कर लें. ध्यान रहे पूजा करते समय उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठें. फिर गाय के गोबर से होलिका और प्रह्लाद की मूर्ति बनाएं और होलिका पूजन की प्लेट में रखी सभी चीजों को अर्पित करें. इसमें मिठाइयां और फल भी अर्पित कर सकते हैं. इसके बाद भगवान नरसिंह की पूजा करें. अंत में होलिका की 7 बार परिक्रमा करें.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.