देश में कोरोना संकट के बीच एक बार एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म का चौका देने वाला मामला सामने आया है। यह घटना है राजस्थान की राजधानी जयपुर की जहाँ रविवार रात कार सवार 3 बदमाशों ने होटल से पार्टी कर लौट रही एक 22 साल की लड़की से इस दरिंदगी को अंजाम दिया है। दरअसल जिस वक़्त यह युवती देर रात अपने घर लौट रही थी तब बदमाशों ने पीड़िता को लिफ्ट देने के बहाने से कार में बैठाया और फिर एक सुनसान इलाके में ले गए थे, जहां बारी-बारी से सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
जैसे – तैसे पहुंची थाने।
इस वारदात के बाद पीड़ित किसी तरह राहगीरों की मदद से भांकरोटा थाने पहुंची जहाँ पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इधर इस मामले को दर्ज करने के उपरान्त ही पीड़िता का मेडिकल कराया गया।
लिफ्ट का इंतज़ार कर रही थी युवती।
इस पूरी वारदात को लेकर जब पूछताछ की गई तब पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह रविवार रात अपने एक दोस्त के साथ होटल में पार्टी करने गई थी। उसका दोस्त ज्योतिनगर का रहने वाला है। पार्टी के दौरान दोनों का आपस में झगड़ा हो गया। इसके बाद दोस्त उसे दौ सौ फीट बाइपास पर छोड़ कर चला गया था। वह कुछ देर वहां लिफ्ट का इंतजार करती रही। इसके बाद एक कार आकर रुकी, जिसमें 3 लड़के बैठे थे। उन्होंने लिफ्ट देने की बात कही। इसके बाद वह उनकी कार में बैठ गई और इसी के बाद हैवानों ने इस युवती को दरिंदगी का शिकार बनाया।
ये भी पढ़े : दिल्ली में 45+ उम्र वालों के लिए आज से ‘जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन’ अभियान शुरू, जानें पूरा प्लान
सुनसान जगह पर ले जाकर किया दुष्कर्म।
कार में बैठाने के बाद लड़के उसे एक सुनसान जगह पर ले गए। यहां बारी-बारी से तीनों बदमाशों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान विरोध करने पर उन्होंने मारपीट भी की। इसके बाद आरोपी उसे वहीं छोड़कर चले गए।
किसी तरह सड़क पर पहुंचकर सुनाई आप- बीती।
इस घटना के बाद रात करीब 3 बजे बदहवास हालत में पीड़ित किसी तरह से सड़क पर पहुंची। यहां उसने एक कार को रोका और अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताया। इसके बाद कार सवार व्यक्ति ने उसे भांकरोटा थाने में पहुंचाया।
युवती के दोस्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
इधर युवती के मेडिकल के बाद उसके साथी को हिरासत में लिया है और वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करके उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।