जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज जारी है। आज 33 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, जिसमें कश्मीर घाटी की 16 और जम्मू क्षेत्र की 17 सीटें शामिल है। बता दे कि 28 नवंबर से शुरू हुई यह चुनाव प्रक्रिया 19 दिसंबर तक चलेगी और तो और इस चरण में कुल आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे, जबकि 22 दिसंबर को मतगणना होगा।
सुबह से क्या रहा है वोट प्रतिशत।
इस चरण में आज सुबह 9 बजे तक 9.33 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। कश्मीर के मुकाबले जम्मू में मतदान प्रतिशत अधिक देखने को मिला। कश्मीर संभाग में जहां अभी तक 2.91 प्रतिशत मतदान हो चुका है वहीं जम्मू संभाग में 13.59 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं।
कितने है उम्मीदवार।
इस चरण में आज 305 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला बेलेट बाक्स में बंद हो जाएगा।उम्मीदवारों में से 166 कश्मीर से व 139 जम्मू संभाग से हैं। बता दे मतदान में हिस्सा लेने के लिए 737648 मतदाता योग्य हैं। इनमें से 374604 जम्मू संभाग व 363044 मतदाता कश्मीर संभाग से हैं।
1 दिसंबर को था दूसरा चरण का मतदान।
बता दे इससे पहले 1 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान हुआ था। इस दौरान करीब 49 फीसदी लोगों ने मतदान किया था। राज्य निर्वाचन आयुक्त केके शर्मा के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव में जम्मू संभाग में 65.52 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं कश्मीर संभाग में कुल 33.34 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। कश्मीर के बांदीपुरा जिले से सबसे अधिक 69.66 प्रतिशत मतदान हुआ था।
28 नवंबर को था पहले चरण का मतदान।
वहीं पहले चरण की बात की जाये तो 28 नवंबर को कुल 51.76 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस दौरान जम्मू में 64.2 प्रतिशत तो कश्मीर खंड में 40.65 मतदान हुआ था। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद ये पहला चुनाव है। बता दे मैदान में बीजेपी के अलावा गुपकार गठबंधन है, जिसमें पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत कई दल शामिल है।