Hindi Newsportal

चलती गाड़ी पर युवक ने लगाए पुश-अप तो यूपी पुलिस ने इस अंदाज़ में दिया जबरदस्त “इनाम”, देखें वीडियो

0 424

जब लोग अजब-गजब हरकतें कर सोशल मीडिया पर अपने करतब पोस्ट करते हैं तो उन्हें लगता है कि वो वाह वही बटोरेंगे, लेकिन उन्हें अंदाज़ा भी नहीं होता कि वो किसी ऐसे इनाम के हक़दार भी हो सकते है जिसकी शायद उन्होंने परिकल्पना भी नहीं की होगी। दरअसल ठीक ऐसा ही एक वाक्य हाल ही में उत्तरप्रदेश में हुआ जब एक लड़के की अजब हरकत ने उसे यूपी पुलिस तक पहुंचा दिया।

गाड़ी पर कर रहा था पुश- अप।

दरअसल, कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक लड़का गाड़ी की छत पर पुशअप्स करता नजर आ रहा था। फिर होना क्या था, ये वीडियो यूपी पुलिस तक भी पहुंचा और देखिये आगे फिर लड़के को कैसे इनाम मिला।

ये भी पढ़े : देखे : नोएडा में बीच सड़क पर बाइक स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा, अब पुलिस की गिरफ्त में स्टंटबाज

वीडियो देख उत्तर प्रदेश पुलिस ने न केवल एक्शन में लिया बल्कि उन्होंने गाड़ी की छत पर पुशअप्स लगाने वाले को अपने स्टाइल में निपटाया। पुलिस ने ट्वीट किया और लिखा,

Some Pushups will only bring you down in the eyes of Law !
Stay Strong, Stay Safe !

लड़के का कटा है चालान।

बता दे यूपी पुलिस ने इस लड़के पर कार्रवाई करते हुए इसका चालान काटा है और साथ ही वीडियो में एसएसपी ने कहा है कि यह कानून का उल्लंघन तो है ही, साथ ही अपनी और दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ भी है। इधर यूपी पुलिस के इस एक्शन के बाद लोग उत्तप्रदेश पुलिस की खूब वाह वाही कर रहे है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.