जय श्री सीता राम
नई दिल्ली: जनवरी 22, 2024 यह सिर्फ तारीख नहीं त्यौहार है क्यों कि इस दिन अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर खुलने जा रहा है. कई वर्षो की तपस्या और भक्तों की श्रद्धा को फल मिल गया है. प्रभु श्री राम अयोध्या में विराजमान हो रहे है. ऐसे में दुनियाभर से श्रद्धालु अयोध्या अपने प्रभु के दर्शन करने पहुंच रहे है. भक्तों की भीड़ बीते कुछ महीनों से ही अयोध्या में देखी जा रही है. वहीं कई भक्त 22 जनवरी को श्री राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचने की तैयारी मे हैं.
जैसा की हम सब जानते हैं कि 22 जनवरी को अयोध्या में भक्तों का ताता लगने वाला है कई लोग तो पहले से ही राम भूमि में पहुंच चुके हैं तो कई लोग अब भी आने के लिए बेकरार हैं ऐसे में यह समझना और जानना भी बेहद जरूरी है कि यदि आप अयोध्या पहुंच रहे हैं तो आप वहां कहां रुकने वाले हैं क्या होटल में जगह खाली है और अगर खाली भी है तो वहां के रेट कही आपकी जेब पर गहरा असर तो नहीं कर देंगे… तो इनी सब बातों को जानने के लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको बताएंगे कि अयोध्या मे क्या है होटल्स के हालात और कहां ठहरना आपके लिए होगा सही. तो पढ़िए यह रिपोर्ट
अगर आपने अयोध्या धाम के अंदर किसी होटल या धर्मशाला में कमरों की बुकिंग कराई होगी तो आपको पुलिस चेक पोस्ट पर अपने होटल बुकिंग का विवरण सुरक्षा कर्मियों से साझा करना होगा. यही नहीं यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आप जिस होटल में ठहरने के लिए जा रहे हैं, वहा वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है या नहीं.
इस वक्त अयोध्या में होटल की बूकिंग हाई है कारण श्री राम मंदिर का ओपन होना दुनियाभर से आ रहे तमाम भक्त पहले से ही होटल की बुकिंग कर रहे है ताकि उन्हें अयोध्या में परेशानी का सामना ना करना पड़े. वहीं आपको बता दें कि 22 जनवरी को 25 हजार से अधिक महमान अयोध्या पहुंचने वाले हैं. ऐसे में आम लोगों को होटल मिलना काफी मुश्किल हो रहा है तो आपसे अनुरोध है कि 10 जनवरी से पहले ही अपने होटल बुकिंग को ऑनलाइन ही बुक कर लें.
आप अपने होटल की बुकिंग के लिए MakeMyTrip, Goibibo, Agoda जैसी किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपना होटल बुक कर सकते हैं. जहां आपको उचित दाम में होटल उपलब्ध हो जाएगी.
श्रद्धालुओं के लिए हाईटेक टेंट सिटी की व्यवस्था
यदि आपको अयोध्या में होटल बुकिंग में परेशानी हो रही है तो घबराने की जरूरत नहीं है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस और टेंट सिटी तैयार की गई है. दर्शन के बाद यहां लोग कहां-कहां ठहर सकते हैं, इसे खास तौर पर ध्यान में रखा गया है. यहां हाईटेक टेंट सिटी भी है, जिसकी सुविधाएं और किराया किसी बड़े होटल से कम नहीं है. किसी बड़े होटल की तरह की सुविधाओं से युक्त इस तरह की टेंट सिटी अयोध्या में तीन जगहों पर तैयार की गई है. यहां ठहरने के लिए अगर इसी महीने पहुंचेंगे तो 8000 से 10000 के बीच किराया लगेगा, लेकिन अगर 10 जनवरी के बाद इस टेंट सिटी में ठहरेंगे तो 15000 से 20000 के बीच किराया चुकाना होगा, क्योंकि उस समय श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की धूम होगी.
अयोध्या में कहां-कहां तैयार की गई है टेंट सिटी
हाईटेक टेंट सिटी की बात करें तो गुप्तार घाट ब्रह्मकुंड गुरुद्वारे के पास और राम कथा संग्रहालय के पीछे तैयार की गई है. उच्च सुख सुविधाओं वाली यह टेंट सिटी अयोध्या विकास प्राधिकरण के सहयोग से निजी कंपनियों ने विकसित की है.
श्री राम मंदिर ट्रस्ट ने भी सबसे बड़ी टेंट सिटी मणि पर्वत के पास बाग बिजेसी में तैयार की है. इसमें 3500 साधु संत और 12000 अन्य लोगों के रुकने की व्यवस्था है. इसके अलावा कार सेवक पुरम की टेंट सिटी में 1000, मणिरामदास छावनी परिसर की टेंट सिटी में 800 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है.
अयोध्या नगर निगम ने भी 5000 लोगों को ठहरने के लिए आश्रय स्थल का निर्माण कराया है. वहीं होम स्टे के रूप में अब तक 600 आवासों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, इसमें लगभग 1000 लोग रुक सकते हैं. अयोध्या में 2 स्टार व 4 स्टार के बीच लगभग 35 होटल हैं. इसके अलावा धर्मशाला और गेस्ट हाउस भी हैं, जिनकी संख्या लगभग दो दर्जन है.