Hindi Newsportal

पश्चिम बंगाल: संदेशखाली में छापेमारी करने गयी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हुआ हमला, टूटे गाड़ी के शीशे, कई जख्मी

0 340
पश्चिम बंगाल: संदेशखाली में छापेमारी करने गयी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हुआ हमला, टूटे गाड़ी के शीशे, कई जख्मी

 

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में TMC नेता के घर छापामारी करने गई ED की टीम पर हमला हुआ। हमले के दौरान टीम की गाड़ी के कांच भी टूट गए साथ ही साथ ही कई जख्मी भी हो गए। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय की टीम पश्चिम बंगाल में लगातार राशन घोटाले के मामले को लेकर छापेमारी कर रही है। इस दौरान ही शुक्रवार को ED की टीम छापेमारी करने उत्तर 24 परगना पहुंची।

 

यहाँ संदेशखाली में तृणमूल नेता व ब्लाक अध्यक्ष शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने हमला बोल दिया। उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। मीडिया कर्मियों को भी नहीं बक्शा गया। उनके फोन छीन लिए गए। जान से मारने की धमकी देकर उनके पासवर्ड पूछे गए।

इस घटना में कई ईडी अधिकारी जख्मी हो गए। कईयों के सिर फट गए हैं। परिणामस्वरूप ईडी अधिकारियों को वहां से भागना पड़ा। जख्मी अधिकारियों को स्थानीय कैनिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक भीड़ ने  अचानक हमला बोल दिया, जिसका केंद्रीय बल के जवानों को अनुमान नहीं था। बड़ी संख्या में लोग होने के कारण जवान अधिकारियों का बचाव भी नहीं कर सके।

ईडी पर कथित हमले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “….जिस तरीके से आज संदेशखाली में ईडी पर हमला हुआ वो दिखाता है कि बंगाल में रोहिंग्या घुसकर राज्य में कानून-व्यवस्था के साथ क्या कर रहे हैं…ये सिर्फ ईडी के साथ नहीं बल्कि आने वाले समय में ऐसा बंगालियों के साथ भी होगा। ये सरकार रहेगी तो ऐसा होता रहेगा।….”

वहीं टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, “संदेशखाली में जो कुछ हुआ वो उकसावे का नतीजा था। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियां किसी न किसी टीएमसी नेता को परेशान करने, नकारात्मक बातें फैलाने और लोगों को भड़काने के लिए उनके घर जा रही हैं। हमें ऐसी जानकारी मिल रही है… बीजेपी ने सुवेंदु अधिकारी को चोर कहा था लेकिन उनके आवास पर कोई छापेमारी नहीं हुई, वे केवल टीएमसी नेताओं के आवास पर छापेमारी करते हैं…”