Hindi Newsportal

कोविड के बाद अब देश को मंकीपॉक्स से खतरा, 15 देशों तक फैला मंकीपॉक्स, मुंबई में आइसोलेशन वॉर्ड तैयार

Pic: ANI

0 811

मुंबई: दुनिया कोरोना की मार से उभी ही नहीं की मंकीपॉक्स ने 15 देशों को अपनी चपेट में लेकर एक बार फिर दुनिया की परेशानी को बढ़ा दिया है.

 

15 दिनों के अंदर मंकीपॉक्स की चपेट में आए देशों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. अबतक करीब 100 केसों का आंकड़ा दर्ज किया गया है. राहत की बात यह है कि भारत में अभी तक मंकीपॉक्स का कोई भी केस सामने नहीं आया है.

 

कोरोना की मार से दुनियाभर को सबक मिल चुका है. ऐसे में भारत इस बार नई विदेशी बीमारियों से लड़ने के लिए सतर्क है. हालांकि भारत में कोई भी केस नहीं मिला है पर भारत में सतर्कता काफी हद तक बढ़ा दी गई है. मुंबई में महाराष्ट्र सरकार ने सावधानी बरतते हुए मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीजों के लिए 28 बेडों का एक वॉर्ड रिजर्व कर दिया है. वहीं एयरपोर्ट पर उन लोगों की जांच भी शुरू कर दी गई है जो मंकीपॉक्स प्रभावित देशों की यात्रा करके आए हैं.

 

आपको बतादें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से चेतावनी के बाद महाराष्ट्र के अलावा और भी कई राज्यों में सतर्कता के साथ एहतियाती कदम उठाए गए हैं.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.