Hindi Newsportal

कोलकाता: शहीद दिवस समारोह का आयोजन, अभिषेक बनर्जी ने किया संबोधन, अखिलेश यादव भी हुए शामिल

0 405
कोलकाता: शहीद दिवस समारोह का आयोजन, अभिषेक बनर्जी ने किया सम्बोधन, अखिलेश यादव भी हुए शामिल
पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस हार साल 21 जुलाई का दिन ‘शहीद दिवस’ के रूप में मानती है। शहीद दिवस 1993 में पश्चिम बंगाल युवा कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान कोलकाता में गोली मारकर मारे गए 13 लोगों की याद में मनाया जाता है। इस मौके पर आज  कोलकाता में एक रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व सपा मुखिया अखिलेश यादव भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुचें हैं।  

तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी कोलकाता के एस्प्लेनेड में आयोजित शहीद दिवस समारोह का संबोधन किया है। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, “जिन्होंने कहा था अबकी बार 400 पार, वे 240 पर ही रुक गए। जिन्होंने बंगाल में कहा था कि अबकी बार 200 पार उन्हें जनता और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने 70 पर रोक दिया है। भाजपा के पास ED-CBI-IT जैसी सभी एजेंसियां ​​हैं लेकिन तृणमूल के पास जनता जनार्दन और तृणमूल कर्मी हैं।”

 

TMC की शहीद दिवस रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “जब हम देश की राजनीति को देखते हैं तो आज की चुनौती बढ़ी है। सांप्रदायिक ताकतें षड्यंत्र रच रही हैं। जो सत्ता में लोग हैं और दिल्ली के इशारे पर जो लोग अलग-अलग जगहों पर बैठे हैं वो लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं… बंगाल में आपने भाजपा को पीछे छोड़ दिया, उत्तर प्रदेश ने भी आपके साथ मिलकर पीछे छोड़ दिया। ये जो कुछ दिन के लिए सत्ता में आए हैं ये कुछ दिन के मेहमान हैं। दिल्ली की सरकार चलने वाली नहीं है। वो सरकार गिरने वाली है। हम एक दिन देखेंगे कि यही सरकार गिरेगी और हमारे आपके लिए खुशियों के दिन आएंगे।”

 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद इंडिया गठबंधन की दिल्ली में बैठक हुई। अभिषेक बनर्जी वहां मौजूद थे। उसी वक्त उनकी मुलाकात अखिलेश यादव से हुई। लोकसभा चुनाव के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनावों में भी बीजेपी को झटका लगा। कुल मिलाकर 21 जुलाई को मंच पर अखिलेश यादव की मौजूदगी देश के राजनीतिक लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है।
You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.