साउथ एशियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (SAJA) ने मीडिया संस्थानों से कोरोना के नए स्ट्रेन के बारे में ‘रिपोर्ट करने’ या ‘किसी को बताने’ के वक्त सावधानी बरतने के लिए कहा है। उसने सुझाव दिया है कि इसके लिए ‘इंडिया वैरियंट’ या ‘इंडियन वैरियंट’ शब्द का इस्तेमाल न किया जाए। इस शब्द का इस्तेमाल करने से लगता है कि कोरोना के इस नए किस्म की उत्पत्ति भारत में हुई है।
🚨The South Asian Journalists Association is advising news organizations against using the term “India variant” or “Indian variant” when describing the new strain of the Covid-19 virus that reportedly originated out of India.
Read more about our guidance below: pic.twitter.com/cqRxtzl7N2
— SAJA (@sajahq) May 7, 2021
दक्षिण एशियाई पत्रकार संघ का न्यूज ऑर्गेनाइजेशन से कहना है कि जब भी भारत में उत्पन्न कोरोना के नए वेरिएंट से जुड़ा समाचार प्रकाशित किया जाए तो, उसमें ‘भारतीय वेरिएंट’ जैसे शब्दों का उल्लेख न हो।
क्यों दी गयी ऐसी सलाह।
पत्रकार संघ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उसने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा 2015 में जारी बेस्ट प्रैक्टिस को ध्यान में रखते हुए ही भारत का जिक्र न करने की सलाह दी है। बता दे WHO ने चेतावनी देते हुए कहा था कि वायरस, बीमारियां या उनके वेरिएंट जिस देश में उत्पन्न हुए हैं, उनके नाम का उल्लेख करने से वहां के लोगों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।
For accessibility, our guidance in full text:
The South Asian Journalists Association (SAJA) is advising news organizations against using the term “India variant” or “Indian variant” when describing the new strain of the Covid-19 virus that reportedly originated out of India— SAJA (@sajahq) May 7, 2021
बिमारियों को देश के नाम से जोड़ने की बन गयी है परंपरा – WHO
WHO ने आगे कहा था कि संबंधित देशों का उल्लेख वहां के निवासियों को कलंकित करने यानी बदनाम करने जैसा है। SAJA ने अपने बयान में कहा है कि पिछले कुछ समय से बीमारियों को देश या समुदाय से जोड़ने की परंपरा बन गई है, जो बिल्कुल भी सही नहीं है। सबसे ताजा उदाहरण कोरोना का ही है। इसे ‘चीनी वायरस’ या ‘वुहान वायरस’ जैसे नामों से पुकारा जाता है, जिससे वहां के लोगों के प्रति नफरत बढ़ती है।
SAJA’s guidance is in keeping with best practices issued in 2015 by @WHO, which warns that the naming of diseases, viruses or variants after the countries from which they originate could stigmatize the people living there. https://t.co/OmYPPFRGtB
— SAJA (@sajahq) May 7, 2021
Health experts and advocates have directly connected terms like the “China virus” or “Wuhan virus” to the recent increase in hate crimes against Asian Americans.
— SAJA (@sajahq) May 7, 2021
बता दे कि भारत में कहर बरपा रहे कोरोना के ‘डबल म्यूटेंट’ वेरिएंट B.1.617.2 को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है। इसी म्युटेंट ने भारत में कोरोना की दूसरी लहर को इतना घातक कर दिया है कि अब ये यह बुजुर्गों के अलावा युवाओं में भी फैल रहा है। इसीलिए भी SAJA ने पत्रकारों को भारत में कोरोना महामारी की रिपोर्ट के समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।