पलक्कड़: केरल के मंत्री एम बी राजेश ने गुरुवार को कहा कि पलक्कड़ के वडक्कनचेरी इलाके के पास मंगलम में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस में छात्रों को ले जा रही एक पर्यटक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए.
कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस के पीछे पर्यटक बस के पलट जाने से भीषण सड़क दुर्घटना हुई. बसलियोस विद्यानिकेतन स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को लेकर पर्यटक बस एर्नाकुलम से ऊटी की ओर जा रही थी, जबकि केएसआरटीसी की बस कोयंबटूर की ओर जा रही थी.
मृतकों में केएसआरटीसी बस में सवार पांच छात्र, एक शिक्षक और तीन यात्री शामिल हैं. वहीं कुल 38 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मंत्री एम बी राजेश ने बताया, “पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.”