Hindi Newsportal

पश्चिम बंगाल: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मल नदी में अचानक आई बाढ़ से आठ लोगों की मौत

0 362

जलपाईगुड़ी : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में माल नदी में आई अचानक बाढ़ में आठ लोगों की मौत हो गयी. जिलाधिकारी मौमिता गोदारा बसु ने यह जानकारी देते हुए कहा, यह पता लगाने के लिए तलाश की जा रही है कि कहीं और हताहत तो नहीं हुए.

 

विजयदशमी के अवसर पर जलपाईगुड़ी जिले में माल नदी में देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान अचानक बाढ़ आ गई. इस बाढ़ ने करीब आठ लोगों की जान ले ली. वहीं कई अन्य लोग लापता हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त सैकड़ों की संख्या में लोग माल नदी के तट पर विसर्जन के लिए एकत्र थे.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुई दुर्घटना से दुखी. उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया.”

 

बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी घटना पर ट्वीट कर अपना दुख व्यक्त किया. “जलपाईगुड़ी से दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान मल नदी में अचानक आई बाढ़ के रूप में आ रही दुखद खबर कई लोगों को बहा ले गई. अब तक कुछ मौतों की सूचना मिली है. मैं जलपाईगुड़ी के डीएम और @chief_west से बचाव के प्रयासों को तत्काल तेज करने और संकट में पड़े लोगों को सहायता प्रदान करने का अनुरोध करता हूं.”