काबुल एयरपोर्ट से आया दिल दहला देने वाला वीडियो, अमेरिकी वायुसेना के उड़ते विमान से गिरे तीन लोग; देश छोड़ने के लिए बैठ गए थे टायर पर

अफगानिस्तान आज सबकी ज़ुबान पर है लेकिन जिस मुद्दे कि वजह से वो झकझोर देने वाला है ।दरअसल अब पूरे देश पर तालिबान अपनी हुकूमत जमा बैठा है। आज दिन भर राजधानी काबुल से जो तस्वीरें सामने आई है वो वहां पर लोगों की दयनीय स्थिति को साफ़ झलका रही है। दरअसल यहाँ लोग देश से निकलने के लिए लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल दे रहे हैं। ऐसी ही एक घटना सोमवार को काबुल एयरपोर्ट पर हो गई जहां एक अमेरिकी वायुसेना के विमान में जबरन सवार हुए तीन अफगानिस्तानी नागरिकों की उड़ान भरने पर विमान से गिरने के चलते मौत हो गई।
https://twitter.com/TajudenSoroush/status/1427191207663489031?s=20
बस देश छोड़ने की ज़िद, कुछ ऐसा है मंज़र; तीन ने गवाई जान
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में उड़ रहे अमेरिकी वायुसेना के विमान से तीन लोग गिरते साफ दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि गिरने वाले तीन लोग वो हैं जो काबुल एयरपोर्ट पर इस विमान के किसी बाहरी हिस्से में छुप कर देश से निकलना चाहते थे। माना जा रहा है कि विमान के उड़ान भरने के बाद वह लोग अधिक समय तक अपना संतुलन नहीं बना पाए होंगे और इस वजह से गिर गए होंगे।
#WATCH | काबुल एयरपोर्ट से आया दिल दहला देने वाला वीडियो, चलते अमेरिकी विमान पर लटकते नजर आए सैकड़ों लोग#Afghanistan #Afghans#Afghans #TalibanTakeover#Taliban #Talibans #kabulairport#KabulHasFallen #KabulFalls
Video – (@Mukhtarwafayee) pic.twitter.com/qw9dMB9h7K
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) August 16, 2021
नहीं हो पाई तीनों की पहचान।
जिस विमान पर ये हादसा हुआ वो अमेरिका का सैन्य विमान सी 17 था। इधर अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है।
https://twitter.com/AsvakaNews/status/1427199535126777857
फ्लाइट पकने के लिए कुछ ऐसी मची भगदड़, देखें वीडियो।
🔲 तालिबान के कब्ज़े के बाद अफ़ग़ानिस्तान से भाग रहे लोग, प्लेन में घुसने के लिए मची भगदड़, देखे वीडियो #Afghanistan #AfghanistanBurning #Afghans#Afghans #TalibanTakeover#Taliban #Talibans #kabulairport#KabulHasFallen #KabulFalls
Video – (@NicolaCareem) pic.twitter.com/fqmhZqrSfW
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) August 16, 2021
अफगानिस्तान ने बंद किया एयरस्पेस।
इधर सोमवार को काबुल एयरपोर्ट पर देश छोड़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी और इस दौरान अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। इस बीच फायरिंग की भी खबर आई, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है।
https://twitter.com/TOLOnews/status/1427189497922473984?s=20
इन घटनाओं के बाद काबुल से कॉमर्शियल उड़ानों को रोक दिया गया है। क्युकी अफ़ग़ानिस्तान का एयर स्पेस भी बंद हो चूका है। बता दे गोलीबारी की घटना के बाद अफगानिस्तान ने अपने एयरस्पेस को ही बंद कर दिया। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से अपील की गई है कि लोग हवाई अड्डे पर न आएं।





