Hindi Newsportal

कानून-व्यवस्था के बीच देशभर में हनुमान जयंती की धूम

0 472

नई दिल्ली: देशभर में आज के दिन यानि 6 अप्रैल को हनुमान जयंती की धूम है. मान्यतानुसार अंजनी पुत्र हनुमान ने हनुमान जयंती के दिन ही जन्म लिया था, यही दिन था जब बजरंगबली धरती पर आए थे. आज के दिन देशभर के कई मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है.

 

हनुमान जयंती या हनुमान जन्मोत्सव का यह पावन पर्व हनुमान भक्तों के लिए किसी खास दिन से कम नहीं है. देशभर में हनुमान जयंती का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज देशभर के कई मंदिर फूलों से सजे रहेंगे, कहीं ढ़ोल ताशे बजेंगे, तो कहीं सड़कों पर इस पावन पर्व पर भव्य रैली निकाली जाएगी.

 

हनुमान जयंती को दौरान किसी तरह की अनहोनी ना हो, इसकी पुख्ता तैयारियां की गई हैं. दिल्ली से लेकर बिहार और पश्चिम बंगाल में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. बता दें कि गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती पर एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में सभी राज्यों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया है. रामनवमी पर कुछ राज्यों में हुई हिंसा को देखते हुए गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती पर एडवाइजरी जारी की.

 

देश के कई हिस्सो में इस पर्व पर किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो, इसकी पुख्ता तैयारियां की गई हैं.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.