Hindi Newsportal

कानपुर: बासमंडी इलाके के एआर टावर में लगी भीषण आग, झुलस रहा कानपुर का कपड़ा बाजार

0 337

कानपुर: बासमंडी इलाके के एआर टावर में लगी भीषण आग, झुलस रहा कानपुर का कपड़ा बाजार

कानपुर के बासमंडी इलाके में एआर टावर में गुरुवार रात 2 बजे भीषण आग लग गयी। इस आग से कानपुर का कपड़ा बाजार झुलस रहा है। आग की जद में हमराज कंपलेक्स, एआर टावर में रेडीमेड मार्केट सह‍ित करीब 500 से अध‍िक दुकाने चपेट में आ गयी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। लगभग छह घंटे से टॉवर जल रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात करीब एक बजे बांसमंडी स्थित हमराज कॉम्प्लेक्स कपड़ा बाजार स्थित एआर टावर में शॉर्ट सर्किट से दुकानों के बाहर रखे सामान में आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग ने पल भर में ही कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद देखते ही देखते पूरा तीन मंजिला टावर धधकने लगा। इसके बाद बगल वाले मसूद टावर और फिर मसूद कॉम्प्लेक्स-2 और फिर हमराज कॉम्प्लेक्स तक आग फैल गई।

बताया जा रहा है कि कानपुर, उन्नाव और लखनऊ समेत कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। डीएम और पुलिस कमिश्नर ने सेना के अफसरों से संपर्क किया है। मौके पर आग बुझाने के लिए सेना की गाड़ियां भी पहुंच गई हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.