Hindi Newsportal

काठमांडू में बुद्धा एयर के विमान के इंजन में लगी आग, आपातकालीन लैंडिंग में सभी 76 यात्री सुरक्षित

0 22

काठमांडू में बुद्धा एयर के विमान के इंजन में लगी आग, आपातकालीन लैंडिंग में सभी 76 यात्री सुरक्षित

काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को बुद्धा एयर के एक विमान को आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। विमान के इंजन में आग लगने की वजह से यह घटना हुई। गनीमत रही कि विमान में सवार सभी 76 यात्री सुरक्षित हैं। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

नेपाल सरकार की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई है। बताया गया कि बुद्धा एयर के एक प्लेन के बाएं इंजन में आग लगने की वजह से राजधानी काठमांडू से 43 किलोमीटर पूर्व में पहुंच गया। जिसके बाद सिंगल इंजन पर फ्लाय करके यह काठमांडू लौट आया।
बुद्धा एयर की यह फ्लाइट नेपाल के एक आंतरिक रूट पर थी। उड़ान के दौरान विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी के कारण आग लग गई। घटना के बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को काठमांडू के त्रिभुवन हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा।

विमान में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। हालांकि, विमान का चालक दल और ग्राउंड स्टाफ सतर्क थे, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। यात्रियों को तुरंत विमान से बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

बुद्धा एयरलाइंस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘उड़ान संख्या 953 काठमांडू से भद्रपुर जा रही थी, जब विमान के इंजन में तकनीकी समस्या आ गई. परिणामस्वरूप, विमान को वापस काठमांडू की ओर मोड़ दिया गया और सुबह 11:15 बजे त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित आपालकालीन लैंडिंग कराई गई।  हमारी तकनीकी टीम फिलहाल विमान का निरीक्षण कर रही है. यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भद्रपुर भेजने की व्यवस्था की गई है.’

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.