कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुजरात में रैली को किया संबोधित, बिजली और शिक्षा को लेकर किए बड़े वादे, पढ़ें पूरी खबर
इस साल 2022 के अंतिम महीने में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में गुजरात की सत्ता पर काबिज बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए अपनी कमर कस ली है, तो वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुकी है। ऐसे में कांग्रेस के दिग्गज नेता व सांसद राहुल गांधी ने आज गुजरात में कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित किया। सांसद राहुल गांधी ने रैली के दौरान पहले तो गुजरात में लॉ एंड आर्डर की चर्चा की वहीं इसके साथ ही प्रदेश में बिजली और शिक्षा को लेकर कई बड़े वादे किए।
पहले तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ” गुजरात ड्रग्स का सेंटर बन गया है और सारे ड्रग्स मुंद्रा पोर्ट से निकल रहे हैं लेकिन आपकी सरकार यहां कार्रवाई नहीं कर रही है। इसका क्या कारण है?हर 2-3 महीने में मुंद्रा पोर्ट में ड्रग्स मिलते हैं जो गुजरात के युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रहे हैं ”
गुजरात ड्रग्स का सेंटर बन गया है और सारे ड्रग्स मुंद्रा पोर्ट से निकल रहे हैं लेकिन आपकी सरकार यहां कार्रवाई नहीं कर रही है। इसका क्या कारण है?हर 2-3 महीने में मुंद्रा पोर्ट में ड्रग्स मिलते हैं जो गुजरात के युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रहे हैं: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी,अहमदाबाद pic.twitter.com/6AJ0CEXiop
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2022
इसके साथ बाद उन्होंने गुजरात में बिजली को लेकर कहा कि “यहां सत्ता में आने के बाद कांग्रेस कोरोना महामारी के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देगी। हम किसानों को मुफ्त बिजली और आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। ”
यहां सत्ता में आने के बाद कांग्रेस कोरोना महामारी के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देगी। हम किसानों को मुफ्त बिजली और आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, अहमदाबाद pic.twitter.com/5Gyy1yjawa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2022
इसके अलावा शिक्षा क्षेत्र का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा,’ हम 3000 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलेंगे और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देंगे। अभी जो गैस सिलेंडर 1000 रुपये में बिक रहे हैं, उन्हें 500 रुपये में दिया जाएगा‘ .
🔲 हम 3000 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलेंगे और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देंगे। अभी जो गैस सिलेंडर 1000 रुपये में बिक रहे हैं, उन्हें 500 रुपये में दिया जाएगा: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, अहमदाबाद
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) September 5, 2022