Hindi Newsportal

सियासी संकट के बीच झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जीता विश्वास मत

0 410

रांची: राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को विशेष एक दिवसीय सत्र में विश्वास मत हासिल कर लिया.

विशेष एक दिवसीय सत्र के दौरान झारखंड CM हेमंत सोरेन ने कहा, आज ये ऐसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं कि एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़ाने में लगे हुए हैं. ये गृह युद्ध की स्थिति पैदा करना चाहते हैं और दंगा कर चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि जब तक यहां UPA की सरकार है तब तक ऐसे मंसूबे को हवा नहीं मिलेगी.

बता दें कि, झारखंड मंत्रिमंडल द्वारा हाल ही में सोमवार को विशेष विधानसभा सत्र आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद सत्र बुलाया गया था. रायपुर के रिसॉर्ट में ठहरे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के विधायक रविवार को इस विशेष सत्र में शामिल होने के लिए रांची वापस चले गए.

 

विशेष रूप से, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और उसके सहयोगियों ने अवैध शिकार की आशंका के बीच पिछले सप्ताह अपने विधायकों को कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के एक रिसॉर्ट में स्थानांतरित कर दिया था. वहीं रायपुर से विधायकों की वापसी के तुरंत बाद सीएम सोरेन ने सर्किट हाउस में उनसे मुलाकात की.