कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन बनी सोनिया गांधी, खरगे के प्रस्ताव पर बनी सहमति
संसद के सेंट्रल हॉल में शनिवार यानी आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई। सोनिया गांधी को इस दौरान कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) के अध्यक्ष पद के लिए सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा था जिसमें सभी नेताओं ने सहमति जताई है।
#WATCH कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “यह बड़ी बात है कि हमारी नेता फिर से CPP नेता बनी है, वे हमारा मार्गदर्शन करेंगी…” pic.twitter.com/wbHvGxftXU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “यह बड़ी बात है कि हमारी नेता फिर से CPP नेता बनी है, वे हमारा मार्गदर्शन करेंगी…” वहीं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “सोनिया गांधी जी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) का अध्यक्ष चुना गया है…”
“कांग्रेस संसदीय दल (CPP) चेयरपर्सन के रूप में सोनिया गांधी को दोबारा चयनित करने का काम हुआ है। जो उनका अनुभव और मार्गदर्शन रहा है… उससे कांग्रेस, INDIA गठबंधन किस प्रकार से आगे जाएगा इसका वे मार्गदर्शन करेंगी।”
सोनिया गांधी के पुनः कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुने जाने पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, “हमारे लिए एक भावुक पल था जब हमने दोबारा सोनिया गांधी का कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष पद के लिए समर्थन किया… जब हमारे दल की स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी तब सोनिया गांधी ने हम सब को संबोधित करते हुए कहा था कि हम उस समय से उबर जाएंगे… उन्हीं शब्दों के नतीजे आज आपको वर्तमान में दिखाई दे रहे हैं।”
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, ” सोनिया गांधी को सर्वसम्मिति से कांग्रेस संसदीय दल (CPP) चेयरपर्सन के रूप में चुना गया है और उन्होंने इस पद को स्वीकार कर लिया है। विपक्ष के नेता को लेकर राहुल गांधी बताएंगे। आज की बैठक CPP को लेकर थी।”
वहीं मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह पर कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा, “पड़ोसी देशों को आमंत्रित करने की यह एक अच्छी परंपरा है… लेकिन इस बार एक देश का नाम कम है। पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया गया है। ये अपने आप में एक इशारा है…”
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने मनोनीत PM नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होने पर कहा, “हमें सरकार की ओर से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है, ना ही हमें निमंत्रण मिला है। हम बिना निमंत्रण के कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते हैं। विदेश से कई मेहमान शपथ समारोह के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन विपक्षी पार्टी और INDIA गठबंधन के नेतृत्व को कोई जानकारी नहीं मिली…”