Hindi Newsportal

कर्नाटक में क्रैश हुआ भारतीय वायुसेना का किरण ट्रेनी विमान, दोनों पायलट सुरक्षित

0 835
कर्नाटक में क्रैश हुआ भारतीय वायुसेना का किरण ट्रेनी विमान, दोनों पायलट सुरक्षित

कर्नाटक में आज यानी गुरुवार को भारतीय वायुसेना का एक किरण परिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा कर्नाटक के चामराजनगर स्थित मकाली गांव के पास हुआ। हालांकि गनीमत रही कि दुर्घटना से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

विमान में दो महिला पायलट सवार थीं, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। दोनों पायलटों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए वायु सेना के अस्पताल ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उड़ान के दौरान आई तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग की बात कही गई थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।

इस घटना के अलग-अलग वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि विमान कैश होने के बाद खेत में गिरा है। जहां कई किसान और गांव के लोग प्लेन को घेरे हुए खड़े हुए हैं। इसके साथ ही एक वीडियो में देखा जा सकता है कि दमकल विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच गए थे और आग बुझाने के लिए पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बीते मई महीने में राजस्थान के हनुमानगढ़ में भी बड़ा हादसा हुआ था, जहां एयरफोर्स का MiG-21 विमान क्रैश होकर रिहायशी इलाके में गिर गया था। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी हालांकि, दोनों पायलट खुद को इजेक्ट करने में सफल रहे थे।