कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान में लीन हुए पीएम मोदी, देखें तस्वीरें
लोकसभा 2024 के आखिरी चरण की वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार की अवधि खत्म होने के बाद पीएम मोदी शुक्रवार को कन्याकुमारी पहुंचें हैं। यहाँ पीएम मोदी विवेकानन्द रॉक मेमोरियल में ध्यानमग्न रहेंगे। पीएम मोदी के ध्यान का आज दूसरा दिन है। इस दौरान पीएम मोदी के ध्यान की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी कन्याकुमारी के ध्यान मंडपम में ध्यान कर रहे हैं, जहां माना जाता है कि स्वामी विवेकानन्द को ‘भारत माता’ के बारे में दिव्य दृष्टि यहीं प्राप्त हुई थी। पीएम मोदी यहाँ 1 जून तक अपना ध्यान जारी रखेंगे। मोदी गुरुवार को विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे हैं।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी पार्वती ने भी इस स्थान पर एक पैर पर खड़े होकर भगवान शिव की प्रतीक्षा में ध्यान किया था।
पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए कन्याकुमारी में मल्टी लेयर सुरक्षा घेरा बनाया गया है। पूरे कन्याकुमारी में 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा तमिलनाडु पुलिस का कोस्टल सिक्योरिटी ग्रुप, कोस्ट गार्ड और नेवी भी तैनात है।
कन्नियाकुमारी, भारत का सबसे दक्षिणी छोर है, जहाँ भारत की पूर्वी और पश्चिमी तटरेखाएँ मिलती हैं। यह हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का मिलन बिंदु भी है। कन्नियाकुमारी जाकर पीएम मोदी राष्ट्रीय एकता का संकेत दे रहे हैं।