बॉलीवुड एक्ट्रेेस कटरीना कैफ का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 16 जुलाई, 1983 को हॉन्गकॉन्ग में हुआ था। आज कैटरीना अपना 37वां जन्मदिन अपनी फैमिली और फैंस के साथ सेलिब्रेट भी कर रही है। कटरीना कैफ का रियल नेम कैटरीना टॉरकेटी है।
कटरीना कुल सात भाई बहन हैं। वहीं वह चौथे नंबर की हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की है। बालीवुड फिल्मों में कैटरीना ने ‘बूम’ से डेब्यू किया। हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ कमाल नहीं किया, लेकिन अपने बोल्ड कॉन्टेंट की वजह से फिल्म खूब सुर्खियों में रही। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और गुलशन ग्रोवर लीड रोल में थे। बता दें की इसके बाद कटरीना के फ़िल्मी करियर ने ऐसा ज़ोर पकड़ा की फिर उन्होंने पीछे मुड़ के कभी नहीं देखा।
उन्होंने अपने करियर में कई सुपर डुपर हिट दी है जैसे की भारत , टाइगर ज़िंदा है, बैंग – बैंग , सूर्यवंशम , जीरो, जब तक है जान , धूम 3 , एक था टाइगर और भी बहुत सी।
आइये आपको दिखाते है उनकी कुछ सुपर हिट फिल्मों के सुपर हिट डॉयलॉग्स –
ये भी पढ़े – मुंबई में भारी बारिश का हाई अलर्ट,देश के इन राज्यों में भी जारी है अलर्ट