Hindi Newsportal

मुंबई में भारी बारिश का हाई अलर्ट,देश के इन राज्यों में भी जारी है अलर्ट

0 550

देश में मौसम करवट बदलता ही रहता है और इस साल फिर मानसून ने करवट बदलते ही मुंबई, बिहार, असाम में सब कुछ जलमग्न कर दिया है। आज (16 जुलाई) को मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के मुंबई और ठाणे सहित कोंकण में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुमान के मुताबिक गुरुवार को यहां बारिश आफत बन सकती है.

अभी भी मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है. यह सिलसिला पिछले 2 से 3 दिन से लगातार जारी है. मौसम विभाग ने आज अगले 6 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.विभाग के मुताबिक हाईटाइड के आने पर समंदर की लहरें 3 मीटर तक ऊंची उठ सकती हैं.

आईएमडी ने मुंबई, ठाणे, पालघर और महाराष्ट्र के अन्य तटीय जिलों में ‘भारी से बहुत भारी’ बारिश होने का अनुमान जताते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है. तटीय क्षेत्रों में बादल छाए रहने के संकेत हैं.

बिहार – बाढ़ से परेशान बिहार में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवात उठने से गुरुवार (16 जुलाई) से एक बार फिर राज्य में भारी बारिश के आसार बन गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सीमावर्ती इलाके से मानसून की ट्रफ लाइन गुजर रही है जिसके कारण कई इलाकों में बारिश की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मानसून की सक्रियता के कारण राज्य में बारिश के आसार बना गए हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग की तरफ से वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. उत्तरी एवं मध्य बिहार में वज्रपात की संभावना है.

उत्तरप्रदेश – भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में अगले दो घंटे में बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबकि, उत्तर प्रदेश के बिजनौर मुजफ्फरनगर, बागपत। तो वहीं, हरियाणा के बल्लभगढ़, पलवल, नजीबाबाद के आसपास स्थित जिलों में गरज के बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। बारिश होने से उमस और बढ़ती गर्मी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

यूपी और हरियाण के इन जिलों में बारिश का अनुमान

यूपी के जिन जिलों में बारिश होना का अनुमान है, वे हैं बिजनौर मुजफ्फरनगर, बागपत, अमेठी, अयोध्या, लखनऊ, उन्नाव, कन्नौज, बरेली, रामपुर और मुरादाबाद। वहीं, हरियाण के जिन जिलों में बारिश होना का अनुमान है, वे हैं बल्लभगढ़, पलवल, नजीबाबाद के आसपास स्थित जिलों में भी बारिश की स्थिति बनी रहेगी। खास बात यह है कि प्रदेश के बाकी जिलों में भी धूप-छांव की स्थिति बनी रहेगी।

ये भी पढ़े – COVID-19 LIVE | देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 32,695 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमित हुए 9,68,876

अगले 24 घंटों में इन- इन राज्यों में होगी बारिश

अगले 24 घंटों के दौरान कोंकण गोवा और उत्तर मध्य महाराष्ट्र मध्यम से भारी वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा के आसार हैं।

गुजरात के पूर्वी हिस्सों, तटीय कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम के कुछ हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी बिहार में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

पश्चिमी हिमालयी राज्यों, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, शेष मध्य प्रदेश, पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान, सौराष्ट्र व कच्छ, आंतरिक कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश हो सकती है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram