नई दिल्ली: दिल्ली में 17 वर्षीय स्कूली छात्रा पर तेजाब अटैक मामले में दिल्ली महिला आयोग ने “एसिड की आसान उपलब्धता” पर फ्लिपकार्ट और अमेज़न को नोटिस भेजा है.
बीते दिन दिल्ली में 17 वर्षीय स्कूली छात्रा पर दो लोगों ने तेजाब फैंक दिया. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने यह एसिड ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से मंगाया था. जिसके बाद द्वारका में 17 साल की लड़की पर तेजाब से हमले के बारे में डीसीडब्ल्यू ने अमेजन और फ्लिपकार्ट के सीईओ को पत्र लिखा.
पत्र में कहा गया है, “डीसीडब्ल्यू को पता चला है कि आरोपी ने ‘फ्लिपकार्ट’ के जरिए तेजाब खरीदा और तेजाब ‘अमेजॉन’ और ‘फ्लिपकार्ट’ पर आसानी से उपलब्ध है, जो अवैध है.”
बता दें कि बुधवार को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली पुलिस ने द्वारका इलाके में दो बाइक सवार लड़कों द्वारा 17 वर्षीय लड़की पर तेजाब फेंकने के मामले को सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपी बालिग हैं. इस घटना में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई है. लड़की का फिलहाल दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद ही पीड़िता ने दोनों संदिग्धों की पहचान की थी.