Hindi Newsportal

India Vs Bangladesh Test: भारतीय गेंदबाजों का दबदबा बांग्लादेश दूसरे दिन 133/8

0 172

चटोग्राम: मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के तेज स्पैल ने बांग्लादेश को दूसरे दिन के अंत तक आठ विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर बड़ी मुश्किल में डाल दिया.

 

टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रेयस अय्यन ने अपना विकेट जल्दी गवां दिया जिसके बाद टीम इंडिया की कमान आर अश्विन और कुलदीप यादव ने संभाली दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम के लिए 92 रनों की साझेदारी की. जिसमें अश्विन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 58 रन बनाए वहीं कुलदीप ने भी 40 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचाया. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम ने चार-चार विकेट चटकाए.

 

अपने पहले स्पेल में पहली ही गेंद पर नजमुल हुसैन शान्तो का विकेट लेकर सिराज ने बांग्लादेश को मुश्किल में डाल दिया था, जिसके बाद विकिट का सिलसिला रुका ही नहीं. दूसरी ओर कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए जबकि सिराज दूसरे दिन तीन विकेट हासिल करने में सफल रहे. उमेश यादव ने भी एक विकिट लेने में कामयाब रहे. बांग्लादेश अब भी 250 से ज्यादा रन पीछे है.

 

टीम इस प्रकार हैं

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (Wk), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज