Hindi Newsportal

एम्स आग मामला: अग्निशमन विभाग ने बिल्डिंग के लिए जारी नहीं किया था NOC, क्राइम ब्रांच करेगी जांच

0 673

शुक्रवार को भारत की सबसे बड़ी अस्पताल श्रंखला एम्स को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ. दिल्ली के एम्स के आपातकाल विभाग में शनिवार को लगी आग के बाद अग्निशमन विभाग की रिपोर्ट में यह सामने आया है कि एम्स के जिस इमारत में आग लगी है, उसके पास NOC (नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट) तक नहीं थी. यह नियमों का पूरी तरह उल्लंघन है.

इस बीच खबर है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच AIIMS में आग लगने के मामले की जांच करेगी.

इससे पहले रविवार को दिल्ली पुलिस ने एम्स में आग मामले को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी और जांच शुरू कर दी है. प्राथमिकी अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी धारा 336 (दूसरों की जान या निजी सुरक्षा को खतरे में डालना) और 436 (आग या विस्फोटक पदार्थ द्वारा घर को नष्ट करने के इरादा) के तहत दर्ज की गई थी.

बता दें दिल्ली फायर अधिकारियों के मुताबिक एम्स के जिस टीचिंग ब्लॉक में शनिवार को भयानक आग लगी थी, उस ब्लॉक के पास फायर NOC तक नहीं थी. यह बिल्डिंग काफी पुरानी है. नियमों के मुताबिक हर तीन साल में फायर NOC लेना अनिवार्य है और हर साल फायर NOC सर्टिफाइड होती है, जो एम्स ने नही कराई.

ALSO READ: यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते दिल्ली में हाई अलर्ट हुआ जारी, हरियाणा के और…

अग्निशमन विभाग की फोरेंसिक टीम अस्पताल में आग लगने वाली जगह का निरीक्षण करेगी. टीम दिल्ली पुलिस को एक रिपोर्ट भी सौंपेगी जिसके बाद लापरवाही का पता लगाने के लिए कार्रवाई की जाएगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार सुबह घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लिया है. उनके साथ एम्स के डायरेक्टर और वरिष्ठ फैकेल्टी मेंबर भी थे. एम्स प्रशासन ने इस मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है.

इस बीच एम्स की आग पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि मरीजों को कोई समस्या नहीं हो रही है, जिन मरीजों को शिफ्ट किया गया था वो वापस अपने वार्ड में पहुंच गए हैं. नुकसान काफी ज्यादा हुआ है, मशीनें और दूसरे सामान जल गए हैं. उन्होंने कहा कि कितना नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जा रहा है.

एम्स ने एक बयान में कहा है कि उसके पास आग से बचाव का रेगुलर सिस्टम है और चौबीसों घंटे अग्निशमन कर्मी तैनात रहते हैं. हालात पर विचार के लिए एम्स के डायरेक्टर ने सभी डिपार्टमेंट प्रमुखों के साथ एक बैठक की है.

गौरतलब है कि शनिवार शाम करीब 5 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से एम्स के टीचिंग ब्लॉक में पहले और दूसरे फ्लोर पर आग लग गई थी जो पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई थी. दमकल की 34 गाड़ि‍यों की मदद से काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन लगातार धुआं उठ रहा था. बाद में एसी का कंप्रेसर फटने की वजह से पांचवीं मंजिल पर फिर आग लग गई.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.