Hindi Newsportal

उमेश पाल अपहरण केस को लेकर एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई आज, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ समेत सभी आरोपियों की होगी पेशी

0 517
उमेश पाल अपहरण केस को लेकर एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई आज, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ समेत सभी आरोपियों की होगी पेशी

कोर्ट के आदेश के बाद कल माफिया से नेता बने अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लगाया गया था। जिसके बाद आज एमपी-एमएलए कोर्ट में उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उमेश पाल अपहरण मामले को लेकर सुनवाई होगी। इस मामले में अतीक अहमद के भाई अशरफ समेत कई और लोग भी नामजद हैं। बता दें कि इसी मामले

आज 28 मार्च को माफिया डॉन अतीक अहमद को प्रयागराज की कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।

जिला बार एसोसिएशन के मुताबिक प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में आज उमेश पाल अपहरण मामले को छोड़कर किसी अन्य मामले में सुनवाई नहीं होगी।  इस मामले पर एमपी एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी द्वारा जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री को पत्र लिखा गया है। इसके साथ ही उमेश पाल अपहरण केस में 28 मार्च को ही फैसला सुनाने का अनुरोध भी किया गया है।

उमेश पाल अपहरण केस 17 साल पुराना है। एक महीने पहले उमेश पाल की हत्या भी हो चुकी हैं, जिसके बाद आज इस मामले पर फैसला आना है। यह मामला बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड से जुड़ा है। आरोप है कि 28 फरवरी 2006 को अतीक अहमद और अशरफ ने उमेश पाल का अपहरण कराया था। उमेश पाल को मारपीट करने के बाद परिवार समेत जान से मारने की धमकी देते हुए कोर्ट में जबरन हलफनामा दाखिल कराया गया।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.