Hindi Newsportal

भाजपा की संसदीय बैठक में पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पूर्वोत्तर के चुनावों में मिली जीत के लिए पीएम मोदी को दी बधाई

0 441

भाजपा की संसदीय बैठक में पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पूर्वोत्तर के चुनावों में मिली जीत के लिए पीएम मोदी को दी बधाई

आज सोमवार को भाजपा ने संसदीय दल की बैठक बुलाई है। साल 2024 के मद्देनजर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इस बैठक में पीएम मोदी समेत बीजेपी के सभी सांसदों ने हिस्सा किया। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में पूर्वोत्तर में हुए चुनावों में मिली जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और उनका अभिनंदन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आते ही सांसदों ने पीएम का तालियां बजाकर और फूलों की माला के साथ ज़ोरदार स्वागत किया। पीएम ने भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। बता दें कि ये बैठक बजट सत्र के दूसरे चरण में होने वाली बीजेपी की पहली बैठक है।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि छह अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से बाबा साहब अंबेडकर की जन्म तिथि 14 अप्रैल तक हम सामाजिक न्याय सप्ताह के रूप में मनाएंगे। हमारी सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने सांसदों को 15 मई से 15 जून तक अपने क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं का प्रचार करने के लिए कहा है।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि अप्रैल में ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड होगा उसके लिए प्रधानमंत्री ने सांसदों और आम जनता से आह्वान किया है कि अगर आपके इलाके में कुछ विशेष है तो बताएं।