Hindi Newsportal

उद्योगपति अनिल अंबानी आज प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष हुए पेश, FEMA मामले को लेकर हुई पूछताछ

0 639
उद्योगपति अनिल अंबानी आज प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष हुए पेश, FEMA मामले को लेकर हुई पूछताछ

 

उद्योगपति अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। आज यानी सोमवार को वह प्रवर्तन निदेशालय के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए। रिलायंस एडीए समूह के अध्यक्ष और दिग्गज कारोबारी अनिल अंबानी उद्योगपति विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून के कथित उल्लंघन मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अंबानी आज सुबह करीब 10 बजे मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचे थे। अधिकारीयों ने मीडिया से बातचीत में बताया  64 वर्षीय अंबानी पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है और वह इसी मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में उपस्थित हुए।

इससे पहले यस बैंक के प्रवर्तक राणा कपूर और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भी अनिल अंबानी ईडी के सामने पेश हो चुके हैं। इस दौरान अनिल अंबानी से करीब 9 घंटे तक पूछताछ हुई थी। तब बताया गया था कि अंबानी की नौ समूह कंपनियों ने यस बैंक से लगभग 12,800 करोड़ रुपये का ऋण लिया था। इसी से जुड़े मामले को लेकर ईडी ने पूछताछ की थी।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.