उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में UPPSC के परीक्षार्थियों का आयोग पर फूटा गुस्सा, जमकर किया विरोध प्रदर्शन
छात्र हाथों में तिरंगा और भगत सिंह की तस्वीर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। नारेबाजी और तालियों के बीच कुछ सुनना मुश्किल हो रहा है। यूपीपीएससी का दो नम्बर गेट पूरी तरह से पैक हो गया है। छात्रों के बीच से ‘आवाज़ दो हम एक हैं,’ छात्र एकता जिंदाबाद’, ‘आयोग की तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगातार लगाए जा रहे हैं। उनके नारों के आगे हैंडहेल्ड स्पीकर की आवाज भी दब जा रही है।