Hindi Newsportal

उत्तराखंड में बादल फटने से मची तबाही, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की भारी बारिश और वज्रपात की चेतवानी

0 642

एक तरफ जहाँ असम पूरी तरह से बाढ़ से अस्त व्यस्त है वही दूसरी और दिल्ली भी भारी बारिश के बाद जलमग्न हो गयी है। इसी क्रम में मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी कर दी है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व सटे राजस्थान में वर्षा में वृद्धि होगी। इन राज्यों में अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होगी। शेष राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होगी। जम्मू-कश्मीर में अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा व हिमाचल प्रदेश में अनेक स्थानों पर भारी वर्षा संभव है। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से गोरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिसके बाद मुनस्यारी में 5 घर पानी के बहाव में बह गए। मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।

Assam Flood
गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

वहीं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से कई घर गिर गए हैं। पहाड़ से अचानक आए मलबे में कई घर दब गए। साथ ही पानी के बहाव कई लोगों के बहने की भी खबरें हैं। जानकारी के मुताबिक यहां तीन लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग लापता हैं। मौसम विभाग की मानें तो यहां अगले दो दिनों तक भारी बारिश लोगों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है।

Uttrakhand Cloud Burst
Uttrakhand Cloud Burst

ये भी पढ़े : राहुल गांधी ने नया वीडियो किया जारी, कहा – प्रधानमंत्री अपनी ही ‘मजबूत नेता की छवि’ में फसें

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश की चेतावनी –

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, हापुड़ के अलावा मध्य यूपी के जालौन, झांसी, ललितपुर और हमीरपुर में अच्छी बारिश की संभावना है। पूर्वांचल में लगातार के हो रही बारिश के बीच सोमवार को भी अच्छी बरसात होने की संभावना है। वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, गोरखपुर के अलावा राजधानी लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी इन सभी जिलों में दोपहर तक बारिश का अनुमान लगाया गया है।

नीचे दिए गए टेबल में देश के 10 प्रमुख वर्षा वाले स्थानों के नाम: 

बिहार में भी अलर्ट :

बिहार में मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटों तक उत्तर बिहार और नेपाल से सटे 11 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की स्थिति बनी रहेगी। नेपाल के तराई क्षेत्र और उत्तर पूर्वी बिहार के सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पुर्णिया, किशनगंज और कटिहार में मूसलाधार बारिश के साथ वज्रपात के आसार बने हुए हैं। इधर पिछले 24 घंटे में उत्तर बिहार सहित कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश पश्चिम चंपारण के गौनाहा में हुई जहां 120 मिमी बारिश दर्जन की गई।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.