उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को ऋषिकेश से जोड़ने वाला सबसे महत्वपूर्ण रानीपोखरी पुल टूट गया है, जिसके कारण से देहरादून से ऋषिकेश जाने वाला यातायात पूरी तरीके से बाधित हो गया है। इस पूरे मामले में दर्दनाक बात यह है कि यह हादसा अचानक हुआ जब पुल से गाड़ियां गुजर रही थी। अब इस वजह से कुछ वाहन अभी उसमें फंसे हुए है।
देहरादून से ऋषिकेश को जोड़ता है पुल।
नेशनल हाईवे पर स्थित रानीपोखरी पुल काफी महत्वपूर्ण है, जो देहरादून से ऋषिकेश को जोड़ता है और इस पर काफी ट्रैफिक भी रहता है। इधर इस पुल के टूटने से दून का ऋषिकेश से संपर्क कट गया है। अब अगर किसी को ऋषिकेश से देहरादून आना है तो उन्हें नेपाली फार्म होते हुए आना होगा।
उफनाई हुई नदी पर क्षतिग्रस्त पुल और उसमें फसी गाड़ियों का मंजर बेहद ख़तरनाक है। पुल टूटने से एक व्यक्ति की बाइक भी क्षतिग्रस्त हिस्से में फंस गयी। जान जोखिम में डाल कुछ लोगों की मदद से बाइक निकालता व्यक्ति।@JagranNews @MygovU #UttarakhandDisaster #UttarakhandBridgeCollapse pic.twitter.com/gEHnH5slLS
— amit singh (@Join_AmitSingh) August 27, 2021
मौके पर टीम मौजूद।
एसडीएम डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण रानीपोखरी जाखन नदी का पुल बीच से टूट गया है। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ वाहन नीचे गिर गए। कुछ बाइक सवार भी बाल-बाल बचे। कोई बड़ी जनहानि की सूचना अभी तक नहीं मिली है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम और पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद हैं।
मौके पर पहुंचे यह सब।
ऋषिकेश की मेयर अनीता भी हादसा होने से कुछ देर पहले इसी पुल से गुजरी थीं। सूचना मिलने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौके पर पहुंच गए हैं।
बता दे पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश की वजह से देहरादून में तबाही का मंजर नजर आ रहा है और पर्यटक स्थल सहस्रधारा में भारी बारिश का कहर सामने आया, जहां खेरी गांव में नदी कई मीटर सड़क बहा ले गई है। कुछ वाहनों के भी बहने की खबर है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। मौसम विभाग की माने तो आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है तो देहरादून के लिए येलो अलर्ट है।