पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल नाराज सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पंजाब कांग्रेस के नेता उन्हें मनाने में लगे हुए हैं। हालांकि सूत्रों से यह खबर भी आ रही है कि पार्टी हाईकमान अब झुकने के मूड में नहीं है।
हक-सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा: सिद्धू।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान सामने आया है। ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि वह हक और सच की लड़ाई को आखिरी दम तक लड़ते रहेंगे। इस वीडियो में उन्होंने विपक्ष पर निशाना भी साधा।
हक़-सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा … pic.twitter.com/LWnBF8JQxu
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) September 29, 2021
पंजाब में मौजूदा खींचतान से मनीष तिवारी निराश।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने पंजाब में चल रही खींचतान पर निराशा जताई है। उन्होंने कहा कि पंजाब से सांसद होने के नाते यह सब काफी परेशान करने वाला है। पंजाब में शांति बहुत ही मुश्किल से आई है। 25 हजार से ज्यादा लोग, जिनमें अधिकतर कांग्रेसी थे, उन्होंने पंजाब में शांति लाने के लिए कुर्बानी दी है।
Punjab is border state, it's going through intense social upheaval primarily because of angst in people against farm laws. Under those circumstances,if such shenanigans played themselves out in public space,it has serious implications on stability of a border state: Manish Tewari
— ANI (@ANI) September 29, 2021
There's a higher ideal than power, than ministers holding org positions. That higher ideal is ensuring peace, tranquillity & stability of a border state like Punjab. Under those circumstances what has been playing itself out is extremely unfortunate: Manish Tewari, Congress pic.twitter.com/8nZs3a9hpQ
— ANI (@ANI) September 29, 2021