इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हंगामा, छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच विवाद, फीस बढ़ोतरी को लेकर चल रहा था प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को विश्वविद्यालय में छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान छात्रों और गार्डों के बीच जमकर ईंट पत्थर चले हैं। जिसमें आधा दर्जन छात्र घायल हैं। छात्रों ने पुलिस पर पथराव भी किए। घंटे भर में यूनिवर्सिटी कैंपस छावनी में बदल गई।
उत्तर प्रदेश: फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रयागराज में अलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।
स्थिति अब नियंत्रण में है। पुलिस कमिश्नर प्रयागराज समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है: प्रशांत कुमार, ADG कानून-व्यवस्था, लखनऊ, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/fCsSE7vcXK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2022
यह है पूरा मामला
छात्रों का आरोप है कि छात्र नेता विवेकानंद पाठक यूनिवर्सिटी परिसर स्थित बैंक में जाने के लिए पहुंचे थे तभी गार्डों ने गेट खोलने से मना कर दिया। इसी को लेकर उनके बीच नोकझोंक हुई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान छात्रों ने पुलिस पर पथराव भी किए। घंटे भर में यूनिवर्सिटी कैंपस छावनी में बदल गई। मामला इस तरह से बेकाबू हो गया कि पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फायरिंग करनी पड़ी। जानकारी मिलने पर पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों से बात करने की कोशिश की।
आरोप है कि कुछ देर बाद यूनिवर्सिटी के 200 से अधिक गार्डों ने गेट बंद करके छात्रों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। इसमें विवेकानंद पाठक अमित कुमार एलएलबी का छात्र समेत आधा दर्जन छात्र चोटिल हुए हैं। इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। मौके पर भारी संख्या में पुलिस मौजूद है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ विश्वविद्यालय के छात्रों का विरोध प्रदर्शन चल रहा था।