यूक्रेन पर संकट गहराता जा रहा है जिसके चलते वहां फंसे छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा भी भारत सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फिर एक उच्च स्तरीय आपात बैठक बुलाई है.
सूत्रों के मुताबिक, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की निकासी के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के सीमावर्ती देशों में भेजा जा सकता है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू और जनरल वीके सिंह को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जा सकता है.