राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलने वाली 5 जोड़ी ट्रेनें अब पुरान दिल्ली से चलेंगी। आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आइसोलेशन कोच वाली ट्रेनों को रखा जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा रविवार को पहले घोषणा की गई थी कि केंद्र COVID-19 रोगियों के लिए बेड की कमी को देखते हुए दिल्ली को 500 रेलवे कोच प्रदान करेगा।
रेलवे की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया है कि आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से लेकर 7 पर अब आइसोलेशन कोच वाली ट्रेनों को रखा जाएगा।
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जिन यात्रियों की ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से थी उन्हें एसएमएस भेज कर गाड़ियों का समय और टर्मिनल बदलने की जानकारी दी जा रही है. वहीं स्टेशनों पर पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम और नोटिस बोर्ड के जरिए भी यात्रियों को इस संबंध में जानकारी दी जा रही है.