आज सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से डोली असम के गुवाहाटी की धरती, रिक्टर स्केल पर मापी गयी इतनी तीव्रता
देश-दुनिया में इन दिनों भूकंप से जुड़ी कई खबरे सामने आरही है। इसी क्रम में खबर आयी है कि असम के सबसे बड़े शहरों में से एक गुवाहाटी में भी आज तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इन झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई है।
असम के गुवाहाटी में आज सुबह करीब 5:42 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज़ किया गया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र pic.twitter.com/53dRxEhRca
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2023
असम गुवाहाटी में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए है। हालांकि अब तक किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक असम के गुवाहाटी में आज सुबह करीब 5:42 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया।
उधर केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि पश्चिमी नेपाल में ‘अल्मोड़ा फॉल्ट’ के सक्रिय होने की वजह से उत्तर भारत और नेपाल के कुछ हिस्सों में भूकंप आए हैं। टीजीजू ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि ‘अल्मोड़ा फॉल्ट’ के सक्रिय होने के कारण इस साल 24 जनवरी (5.8 तीव्रता), 3 अक्टूबर (6.2 तीव्रता), और 3 नवंबर (6.4 तीव्रता) को बड़े भूकंप आए। मंत्री ने कहा कि इन भूकंपों और इनके बाद के झटकों की वजह से 2023 में भूकंप की आवृत्ति में वृद्धि हुई है, हालांकि पृष्ठभूमि भूकंपीयता अपरिवर्तित रही।