अमेरिका में 24 घंटे के अंदर गोलीबारी की दूसरी घटना की खबर सामने आई है. अमेरिका में ओहियो के डेटॉन शहर में गोलीबारी हुई है, जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है.
जानकारी के मुताबिक इस घटना में संदिग्ध भी मारा गया है. डेटॉन पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 16 घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.
घटना ओरेगन जिले में हुई. स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है. एफबीआई भी सहायता देने के लिए घटनास्थल पर मौजूद है.
प्रत्यक्षदर्शियों को आगे आने और जांच में सहायता करने के लिए कहा गया है.
ALSO READ: अमेरिका के टेक्सास के वॉलमार्ट स्टोर में गोलीबारी; 20 की मौत, 26 अन्य घायल
पुलिस ने अपने एक अधिकारी के हवाले से बताया,”ओरेगन डिस्ट्रिक्ट में सुबह 1 बजे सक्रिय शूटिंग की स्थिति शुरू हुई. गोली मारने वाला मर चुका है. हादसे में 9 लोगों के मरने की खबर है. कम से कम 16 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.”
बता दें कि पिछले 24 घंटे में यह अमेरिका में होने वाली गोलीबारी की दूसरी घटना है. इससे पहले अमेरिका के टेक्सास में अल पासो के वाॅलमार्ट स्टाेर में गाेलीबारी की घटना में 20 लोग मारे गए. वहीं घटना में 36 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है. टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने यह जानकारी दी थी.
पुलिस ने एक संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लिया. पुलिस ने घटना के पीछे हेट क्राइम का कारण होने की आशंका जताई है. पुलिस और स्वाट अधिकारियों ने इलाके खाली कराकर जनता को मॉल से दूर रहने की सलाह दी है.