Hindi Newsportal

‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’: इजरायल ने भारत को फ्रेंडशिप डे पर खास अंदाज में दी बधाई

0 920

फ्रेंडशिप डे के मौके पर इजरायल ने भारत को बेहद खास तरीके से बधाई दी है.

भारत स्थित इजरायल के दूतावास ने ट्वीट करते हुए लिखा- “हैप्पी फ्राइंडशिप डे 2019 इंडिया! हमारी बढ़ती दोस्ती और मजबूत हो, साझेदारी नई ऊंचाइयों को छूए.”

ट्वीट के साथ, इज़राइल दूतावास ने एक वीडियो क्लिप संलग्न की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इज़राइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू की कई तस्वीरें दिखाई गईं, जिसमें वो एक-दूसरे का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में दोस्ती के जश्न मनाने वाला एक बहुत ही मशहूर गाना ‘ये दोस्ती हम नही तोड़ेंगे’ भी सुनाई दे रहा है.

ALSO READ: कश्मीर मुद्दे पर संसद में उच्चस्तरीय बैठक जारी; गृहमंत्री शाह, NSA डोभाल समेत कई…

बता दें कि कुछ दिन पहले ही इजरायल में अपने चुनाव प्रचार के लिए बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं.

भारत और इजरायल के आर्थिक, सैन्य और सामरिक घनिष्ठ रिश्ते रहे हैं जो हाल के वर्षों में और मजबूत हुए हैं.

इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने अपनी भारत यात्रा में दोनों देशों को एक-दूसरे का खास सहयोगी भी बताया था. नेतन्याहू ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनावों में जीत पर बधाई भी दी थी.