बिहार: बिहार के आरा-बक्सर हाईवे पर एक व्यवसायी और उसकी पत्नी को कुछ अज्ञात हमलावरों ने दिन दहाड़े गोली मार दी. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
मामला बिहार के आरा-बक्सर हाईवे का है, जहां एक व्यवसायी और उसकी पत्नी को कुछ अज्ञात हमलावरों ने दिन दहाड़े गोली मार दी. हमले के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला तब पेचीदा हो गया जब घायल महिला ने इस हमले का शक अपने पती पर लगाया.
घायल पत्नि ने अपने बयान में बताया कि, “हम कुछ काम से जा रहे थे, कि मेरे पती ने रास्ता पता करने का बोलकर गाड़ी एक सुनसान जगह रोकी और किसी से बात करने लगे. उन लोगों ने हम पर हमला किया. हमें अपने पति पर हमको मरवाने का शक है.”
#Bihar आरा-बक्सर हाईवे पर अज्ञात हमलावरों ने व्यवसायी, उसकी पत्नी को गोली मारी।
पत्नी ने बताया, “हम कुछ काम से जा रहे थे कि मेरे पती ने रास्ता पता करने का बोलकर गाड़ी एक सुनसान जगह रोकी और किसी से बात करने लगे। उन लोगों ने हम पर हमला किया। हमें अपने पति पर हमको मरवाने का शक है।” pic.twitter.com/Jv6uaxFPYN
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) September 1, 2022
वहीं पुलिस ने बताया कि, यह लोग रेस्टोरेंट से खाना खाकर वापस आ रहे थे तब यह घटना घटी. परिजनों ने भी ज़्यादा जानकारी नहीं दी है और घटना का कारण क्या हो सकता है यह भी स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं. संकेत से पता चल रहा है कि पहले से कुछ चल रहा है. जो संकेत दिए गए हैं उस पर जांच करेंगे: भोजपुर SP संजय कुमार सिंह