Hindi Newsportal

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने की दूसरी शादी, पाकिस्तानी लड़की के साथ पढ़ा निकाह

2 376

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने की दूसरी शादी, पाकिस्तानी लड़की के साथ पढ़ा निकाह

 

अंडरवर्ल्ड डॉन और मार्च 1993 में मुंबई में हुए ब्लास्ट का मास्टर माइंड दाऊद इब्राहिम इन दिनों एक फिर चर्चा में है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हसीना पारकर के बेटे और दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बताया कि ग्लोबल टेररिस्ट दाऊद इब्राहिम ने दूसरी शादी कर ली है। दाऊद ने यह शादी पाकिस्तान के एक पठान परिवार की बेटी से की है।

जानकारी के मुताबिक दाऊद ने ना सिर्फ दूसरी शादी की है, बल्कि उसने पाकिस्तान के कराची में अपना ठिकाना भी बदल लिया है। टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने चार्जशीट दाखिल की है। इसमें एजेंसी ने कहा है कि अलीशाह ने अपने बयान में दाऊद के पूरे वंश की जानकारी दी है।

इसके साथ ही अलीशाह ने बयान में बताया कि, दाऊद के चार भाई और चार बहनें हैं। उसने बताया कि दाऊद अफवाह फैला रहा है कि उसने दूसरी शादी के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया, लेकिन ऐसा नहीं है। इसके अलावा अब वह कराची में अब्दुल्ला गाजी बाबा दरगाह के पीछे स्थित रहीम फाकी के पास डिफेंस कॉलोनी में रहता है।

बता दें कि एनआईए ने इस मामले में दाऊद इब्राहिम और उसके करीबियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था। एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, दूसरी शादी दाऊद की एक चाल भी ही सकती है, ताकि एजेंसियां अपना ध्यान पहली पत्नी महजबीन की तरफ से हटा सकें।

 

You might also like
2 Comments
  1. Create a free account says

    Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://accounts.binance.info/en-IN/register?ref=UM6SMJM3

  2. skapa ett binance-konto says

    Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.

Leave A Reply

Your email address will not be published.