Hindi Newsportal

Live Updates: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन, निगम बोध घाट पर किया गया अंतिम संस्कार

0 532

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया है. वह 81 साल की थीं. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उनका एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.

शनिवार की सुबह उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था. अस्पताल की ओर से कहा गया, ‘उनकी स्थिति अस्थायी रूप से स्थिर हो गई. उन्हें एक और दौरा पड़ा, जिससे उनकी हृदयगति रुक गई और तमाम प्रयासों के बावजूद शाम 3:55 बजे उनका निधन हो गया.’

शीला दीक्षित साल 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. उनके नेतृत्व में लगातार तीन बार कांग्रेस ने दिल्ली में सरकार बनाई. वह सबसे लंबे समय (15 साल) तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं.

LIVE UPDATES:

4:00 दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया गया. इस दौरान कई बड़े नेता और मंत्री मौजूद रहे.

3:00 शीला दीक्षित का पार्थव शरीर निगम बोध ले जाया गया है. गृहमंत्री अमित शाह, अहमद पटेल समेत तमाम दिग्गज अंतिम विदाई देने वहां पहुंच चुके हैं.

2:40 दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर को शमशान घात ले जाया जा रहा है.

2:15 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शीला दीक्षित को दी श्रद्धांजलि

12:45 पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी. सोनिया गांधी ने कहा कि शीला दीक्षित से कई यादें जुड़़ी हैं.

12: 39 शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर उनके निजामुद्दीन स्थित आवास से कांग्रेस मुख्यालय पर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया.

12:35 शीला दीक्षित के अंतिम दर्शन करने के लिए वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और सचिन पायलट कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे गए हैं.

12:15 दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित अपने आवास से शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय लाया जा रहा है जहां बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हैं. इसके बाद यहां से उनकी शव यात्रा निकलेगी और दोपहर 2.30 बजे उनका अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया जाएगा.

12:00 अंतिम दर्शन के लिए शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय में रखा जाएगा. जहां दोपहर 1.30 बजे तक दर्शन किए जा सकेंगे.

11:40 शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय के बाद 1.30 बजे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन, आईटीओ में अंतिम दर्शन के लिए लाया जाएगा.

11:25भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने भी शीला दीक्षित के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

11:15 पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज भी शीला दीक्षित के घर पहुंची। सुषमा ने शीला को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की.

11:05 शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर को आज उनके घर से सुबह साढ़े 11 बजे कांग्रेस दफ्तर लाया जाएगा. दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक पार्थिव शरीर के दर्शन किए जा सकेंगे. इसके बाद वहां से पार्थिव शरीर को निगम बोध घाट ले जाया जाएगा, जहां 2.30 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा.

11:00 पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली के निगम बोध घाट पर तैयारी की जा रही है. राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट में सीएनजी में किया जाएगा. शीला दीक्षित के अंतिम संस्कार में वीवीआईपी मौजूद रहेंगे, जिसके चलते सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं.

10:35 जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला दिवंगत शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.

10:15 शीला दीक्षित के अंतिम दर्शन के लिए 12 बजे उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस दफ्तर लाया जाएगा. दोपहर 2.30 बजे निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा. दिल्ली बीजेपी ने अपने दो दिन के सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिया है.

9:55 दिल्ली सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के सम्मान में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की. शनिवार की शाम उनका निधन हो गया. राजकीय शोक की घोषणा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की. उनके आकस्मिक निधन के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया.

9:45 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपनी पूर्ववर्ती समकक्ष शीला दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली के लिए उनके किए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा. केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘अभी-अभी शीला दीक्षित जी के निधन की दुखद खबर सुनी. यह दिल्ली के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके द्वारा किए गए कार्यो को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.’

9:35 पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी ने शनिवार को पार्टी की दिवंगत नेता शीला दीक्षित को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी. सोनिया गांधी ने शीला की बहन रमा दीक्षित से मिलकर अपना दुख जताया.

9:30 राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी राजनेताओं ने उनके निधन पर शोकपूर्ण प्रतिक्रिया दी है.

9:25 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शीला दीक्षित को दी श्रधांजली

9:20 पूर्व मुख्यमंत्री का पार्थिव शरीर ‘शीला दीक्षित अमर रहें’ नारे के बीच शाम 5.30 बजे उनके आवास पर लाया गया. उसके बाद से वहां पार्टी व अन्य पार्टियों के नेताओं का तांता लगा रहा. उनके आवास पर पहले पहुंचने वालों में जगदीश टाइटलर व वरिष्ठ भाजपा नेता विजय गोयल शामिल थे.

श्रद्धांजलि देने पहुंचे अन्य नेताओं में कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज पाटिल, अहमद पटेल व जगदीश टाइटलर, लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) नेता शरद यादव और मार्क्‍सवाद कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सीताराम येचुरी व वृंदा करात शामिल रहे.