Hindi Newsportal

बेंगलुरु में फेसबुक पोस्ट पर भड़की हिंसा, दो की मौत, 60 घायल, 110 गिरफ्तार

0 572

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू बीते रात (11 अगस्त) हिंसा से दहल गयी। हालत इस कदर बिगड़ गए कि हालत को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग का सहारा लेना पड़ा। इस पूरे उपद्रव के बाद 2 लोगों की जान चली गयी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल है। बंगलुरु में भीड़ इस कदर बेकाबू हुई कि एसीपी समेत 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। ये पूरी घटना बेंगलुरू के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस थाना इलाके में हुई। दोनों इलाकों में फिलहाल कर्फ्यू लगा दिया गया है और बेंगलुरू में धारा 144 लगाई गई है।

कैसे और क्यों हुआ बवाल ?

कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे ने फेसबुक पर कथित भड़काऊ पोस्ट किया था। पोस्ट शेयर होने के बाद ये पोस्ट डिलीट भी कर दी गई। बावजूद इसके कथित भड़काऊ पोस्ट को लेकर बड़ी संख्या में उपद्रवियों ने विधायक श्रीनिवास मूर्ति के बेंगलुरू स्थित आवास पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान आगजनी भी की गई।

रात 9 बजे भीड़ हुई इखट्ठा

मंगलवार (11 अगस्त) रात लगभग 9 बजे से भीड़ विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर और पूर्वी बेंगलुरु के डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन के बाहर जमा होने लगी। दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों ने लगभग 9 बजकर 30 मिनट पर विधायक के घर पर हमला बोल दिया।

 

10 बजे आगजनी

10 बजे तक बवाल इतना बढ़ गया था कि उपद्रवी भीड़ ने विधायक के घर में जमकर तोड़फोड़ कर दी। घर के अंदर और बाहर खड़ीं लगभग 30 से ज्यादा कारों को भी आग के हवाले कर दिया। विधायक के घर में आग लगा दी गई। थाने को आग के हवाले कर दिया गया।

ये भी पढ़े : कैसे मनती है भारत में जन्माष्टमी , जानें जन्माष्टमी का महत्व और इतिहास

तब करी पुलिस ने फायरिंग

मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाने की कोशिश की । जिससे गुस्साए उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। कथित तौर पर पुलिसवालों को भी जमकर पीटा गया। हालात बेकाबू होने पर और स्तिथि को संभालने पर रात 12 बजे के बाद पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी।

ऐसे हुई स्तिथि काबू

फायरिंग में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने 110 लोगों को हिरासत में लिया। रात लगभग 2 बजे स्थितियां काबू हुईं। फायरिंग और गिरफ्तारी के बाद उपद्रवी मौके से भागे।

इतना लोगों को इस हिंसा से पहुंची क्षति।

बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि करीब 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, इनमें एडिशनल पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं। हंगामे को काबू करने पुलिस की ओर से फायरिंग की गई जिसमें दो लोगों की मौत हुई है। एक शख्स घायल है, जिसे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हालात को काबू करने के लिए बेंगलुरू में धारा 144 लगाई गई है। डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के आस-पास कर्फ्यू भी लगाया गया है। बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने के आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

110 लोगों को किया गिरफ्तार

बेंगलुरू के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) संदीप पाटिल ने बताया कि कथित भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा के सिलसिले में 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और भी गिरफ्तारियां की जा रही हैं।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram