Hindi Newsportal

गुरूग्राम से 1600 प्रवासी नागरिकों को लेकर उड़ीसा के बालासोर चली दूसरी ट्रेन

File image
0 624

गुरूग्राम रेलवे स्टेशन से बुधवार सांय 6 बजे 1600 प्रवासी नागरिकों को लेकर उड़ीसा के बालासोर के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। जाते समय ट्रेन में बैठे प्रवासी नागरिकों ने हाथ हिलाकर व हाथ जोड़कर आभार जताया और जय हरियाणा के नारे लगाते हुए विदा हुए।

स्पेशल श्रमिक ट्रेन से हरियाणा के अलग-अलग जिलों से यहां लाए गए प्रवासी नागरिकों को सरकारी खर्च पर उनके गृह राज्य भिजवाया गया है। आज श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1600 प्रवासी नागरिकों को बसों के माध्यम से रेलवे स्टेशन लाया गया। इनमें बिहार के विभिन्न जिलों के प्रवासी नागरिक शामिल थे।

रेलवे स्टेशन पर इन सबके स्वास्थ्य जांच की गई व हाथों को सैनेटाइज करवाकर भोजन व पानी दिया गया। प्रत्येक यात्री की थर्मल स्कैनिंग करके उन्हें मास्क उपलब्ध करवाए गए। इसके उपरांत प्रत्येक श्रमिक को टिकट निःशुल्क देकर ट्रेन में बिठाया गया।

ALSO READ: COVID-19 LIVE | भारत में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 8,909 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार

रेलवे स्टेशन पर प्रवासी श्रमिकों को भोजन के पैकेट व पानी सहित अन्य खाद्य सामग्री वितरित किए गए। ट्रेन के सभी डिब्बों में साबुन व सैनेटाइजर्स रखवाए गए थे। ट्रेन में महिला यात्री व बच्चे भी थे जिन्हें खिलौने, बिस्किट व चॉकलेट दी गईं।

सिविल डिफेंस के उपनियंत्रक मनीष कुमार ने बताया कि आज गुरूग्राम से स्पेशल श्रमिक ट्रेन से पंजीकृत प्रवासी नागरिकों को उड़ीसा के बालासोर के लिए रवाना किया गया है। श्रमिकों को पिछले कई दिनों से सरकार के आदेशानुसार ट्रेन व बसों के माध्यम से उनके गृह राज्यों तक भिजवाया जा रहा है। भेजे जाने वाले प्रत्येक प्रवासी नागरिक को मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र के आधार पर ही उनके गृह राज्यों में भिजवाया जा रहा है।

इस अवसर पर श्री राज कुमार एस पी सिक्योरटी हरियाणा ,श्री जितेन्द्र गहलावत डीएसपी सीआईडी गुरुग्राम, श्री अशोक एसीपी ओल्ड गुरुग्राम, इंस्पेक्टर सीआईडी वेस्ट , हितेन्द्र शर्मा एसडीएम बादशाहपुर व सिविल डिफेंस कर्मचारी , रेलवे कर्मचारी , मौजूद रहे।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram