Hindi Newsportal

कश्मीर मुद्दे पर संसद में उच्चस्तरीय बैठक जारी; गृहमंत्री शाह, NSA डोभाल समेत कई उच्च अधिकारी मौजूद

Amit Shah (File image)
0 983

जम्मू कश्मीर में हुई हालिया घटनाओं और वहां की सुरक्षा स्थिति को लेकर उचित कदम उठाने की केंद्र सरकार की कवायत तेज हो गयी है. इसी क्रम में रविवार को संसद भवन ऑफिस में गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक जारी है.

 गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में जारी इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गाबा भी मौजूद हैं.

दिल्ली में पीएम आवास पर कल यानी सोमवार को सुबह 9.30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्र सरकार कैबिनेट की इस बैठक में बड़ा फैसला ले सकती है. मोदी सरकार ने कैबिनेट की बैठक ऐसे वक्त में बुलाई है जब जम्मू-कश्मीर में अलर्ट के कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

ALSO READ: मुंबई फिर हुई पानी-पानी; हाई टाइड की चेतावनी, कई ट्रेनें हुई प्रभावित

बता दें केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह घाटी में जारी तनाव की स्थिति के बीच कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे. उनका दौरा संसद में चल रहे मौजूदा मानसून सत्र के ख़तम होने के बाद शुरू होगा.

बताया जा रहा है कि अपने इस दौरे के दौरान शाह विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर कश्मीर में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. अमित शाह कश्मीर घाटी के अलग-अलग जिलों के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. वहीं सदस्यता अभियान के लिए कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने के लिए प्रेरित भी करेंगे.

कश्मीर घाटी में जारी सुरक्षा स्थिति को लेकर तनाव बना हुआ है. कश्मीर घाटी में बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गयी है. तनाव को मद्देनज़र रखते हुए अमरनाथ यात्रा और माछिल यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया था.

सभी पर्यटकों और अमरनाथ यात्रियों को घाटी छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर लौटने के लिए एडवाइजरी भी जारी की गयी थी.

इसके साथ ही शनिवार को जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी BAT (बॉर्डर एक्शन टीम) की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया. मुठभेड़ में भारतीय सेना ने 5 से 7 पाकिस्तानी सेना के BAT कमांडो को मार गिराया.