Hindi Newsportal

आतंक विरोधी एजेंसी NIA ने संभाली J&K DSP दविंदर सिंह के आतंकी लिंक के जांच की जिम्मेदारी

Photo: PTI
0 586

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के उप-अधीक्षक दविंदर सिंह के आतंकी लिंक की जांच को अपने हाथ ले लिया हैं. दविंदर सिंह 10 जनवरी को दो हिजबुल के आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया था।

बीते गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए से सिंह के मामले की जांच शुरू करने के लिए कहा था ताकि आतंकी समूहों के साथ उनकी
भागीदारी की कड़ी जाँच हो सके।

सिंह को आतंकवाद विरोधी कानून – गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) – के तहत गिरफ्तार किया गया हैं. सिंह को उस समय  गिरफ्तार किया गया जब वह दो हिजबुल मुजाहिदीन कमांडरों नवीद बाबू, रफी अहमद और उनके मददगार एक वकील के साथ  राठेर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर जम्मू जा रहे थे।

ALSO READ: दिल्ली पुलिस कमिश्नर को NSA के तहत मिला किसी को भी हिरासत में लेने का अधिकार

कश्मीर में लगातार दविंदर से पूछताछ जारी थी, अब इस मामले में बड़ी बात ये है कि पूरा मामला अब एनआईए देखेगा। बुधवार को जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने उनसे वीरता के लिए शेर-ए-कश्मीर पुलिस पदक छीन लिया।

डीएसपी पर आतंकवादियों से मिलीभगत और उन्हें देश के अन्य हिस्सों तक पहुंचाने में मदद करने का आरोप है। मामला NIA को सौंपने से पहले जम्मू और दिल्ली में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की गईं।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram