Hindi Newsportal

इस्तीफे पर अड़े राहुल गांधी; प्रियंका, गेहलोत समेत कांग्रेस के बड़े नेता मिलने पहुंचे

0 784

लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन की ज़िम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब भी इस्तीफे सौंपने के अपने निर्णय पर अड़े हुए हैं, जिसको देखते हुए मंगलवार को के बड़े नेता उन्हें मनाने के लिए उनके आवास पर पहुंचे, जिनमे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पार्टी प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला, राजस्‍थान के उप मुख्‍यमंत्री सचिन पायल, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल थे.

हालांकि गांधी के इस्तीफे को कांग्रेस वर्किंग समिति ने अस्वीकार कर दिया था.

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पार्टी के दिग्गज नेताओं द्वारा पुरज़ोर प्रयास के बाद भी गांधी अपने फैसले पर अड़े हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस के लिए एक विकल्प ढूंढना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है, जिसके सहारे कांग्रेस 2024 के आम चुनावों को साधने का रुख कर सके.

बता दें कि सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, अहमद पटेल और केसी वेणुगोपाल, ने भी राहुल गांधी से इस सन्दर्भ में मुलाकात की थी.

23 मई को आये चुनाव के नतीजों के बाद न सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की है बल्कि छः प्रदेशों के कांग्रेस प्रभारिओं ने भी अपना इस्तीफ़ा राहुल गांधी को सौंप दिया है.

ALSO READ: टीएमसी को चुनावों के बाद एक और बड़ा झटका, शुभ्रांशु रॉय समेत कई अन्य विधायक होंगे…

पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ झारखंड के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅॅ. अजय कुमार ने सोमवार को अपना इस्तीफा दे दिया था.

राहुल गांधी के इस्तीफे देने के फैसले पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी बोलें. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,”राहुल का इस्तीफ़ा देने का कदम आत्मघाती है. सभी विपक्षी पार्टियों की यह एकजुट कोशिश थी कि भाजपा हटाया जाए, लेकिन इसे राष्ट्रिय स्तर का मुद्दा बनाने में विफल रहीं. भारत जैसे विविध और बहुवचन देश में केवल एक चुनाव वास्तविकता को नहीं सकता।”