Hindi Newsportal

WTC 2023 फाइनल: ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि, काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

0 1,474

WTC 2023 फाइनल: ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि, काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक़ाबले से आज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की शुरुआत हो गयी है। दोनों की लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर टक्कर हो रही है। इस दौरान भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी।

 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मैच के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को काली पट्टी बांधकर और मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखकर ओडिशा ट्रेन त्रासदी के पीड़ितों के प्रति सम्मान प्रकट किया।

दरअसल, खिलाड़ियों ने यह पट्टी ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए बांधी है। बता दें कि ओडिशा के बालासोर में 2 जून को कोरोमंडल एक्सप्रेस के टकराने से भयानक हादसा हो गया था। हादसे में 280 से अधिक लोगों की जान चली गई जबकि एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए।