Hindi Newsportal

World Heritage Day 2022: पहली बार कब मनाया गया था यह दिन, क्या है इस साल की थीम, पढ़िए पूरी खबर 

फाइल फोटो: विश्व विरासत दिवस
0 248

World Heritage Day 2022: पहली बार कब मनाया गया था यह दिन, क्या है इस साल की थीम, पढ़िए पूरी खबर 

दुनियाभर में हर साल 18 अप्रैल का दिन ‘विश्व विरासत दिवस’ (World Heritage Day) के रूप में मनाया जाता है। बताया जाता है कि इस दिन को मनाने का मकसद, लोगों को ऐतिहासिक और नेचुरल धरोहरों के संरक्षण तथा महत्व से अवगत करवाना होता है। इसके अतिरिक्त इस दिन का दुनिया के अलग-अलग देशों में स्थित ऐसे स्थलों की जानकारी देना भी है जिससे लोगों को इन विरासत के प्रति आकर्षित किया जा सके।

18 अप्रैल साल 1982 में पहली बार विश्व धरोहर दिवस को मनाने का ऐलान किया गया था। इसके एक साल बाद ही यानी साल 1983 में यूनेस्को महासभा ने इसे पूरी तरह से मान्यता दे दी, जिससे लोगों में संस्कृति और सभ्यता को लेकर जागरूकता बढ़े और वो इसे देखने के साथ ही इसके संरक्षण को लेकर भी अपनी जिम्मेदारी समझें। 18 अप्रैल साल 1982 में  इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ मोनुमेंट्स एंड साइट (ICOMOS) ने पहली बार ‘विश्व विरासत दिवस’ ट्यूनीशिया में मनाया था।

बताते चले कि विश्व धरोहर दिवस के लिए ICOMOS हर साल एक थीम निर्धारित करता है, जिसके ईर्द-गिर्द तमाम तरह की गतिविधियां और अभियान चलाए जाते हैं। इस साल यह थीम ‘हेरिटेज एंड क्लाइमेट’ है।