Hindi Newsportal

West Bengal Elections Live: दोपहर 3.31 बजे तक 67.27% हुआ मतदान,ममता ने कोलकाता में डाला वोट

0 873

कोरोना की दूसरी लहर के बीच पश्चिम बंगाल में सोमवार यानी आज विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में 34 सीटों के लिए मतदान जारी है। 86 लाख से अधिक मतदाता 284 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इधर सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता के पोलिंग बूथ पर वोट डाला। वोट करने के बाद बाहर निकलते हुए उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाया। उन्होंने कहा, “हम जीत रहे हैं.”

दोपहर 3.31 बजे तक 67.27% मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में दोपहर 3.31 बजे तक 67.27% मतदान हुआ है।

चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी TMC, केंद्रीय बलों पर लगाया कोरोना फैलाने का आरोप।

मतदान के बीच ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा- केंद्र सरकार 100% फेल हो गई है। पीएम और गृहमंत्री ने बंगाल को घर बना लिया है और ऐसा लगता है उनके पास कोई और काम ही नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने चुनाव आयोग को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी का माउथपीस बन गया है। बाहर से आए पुलिसवालों और अन्य केन्द्रीय बलों ने बंगाल में कोरोना संक्रमण फैलाने का काम किया है। CRPF को टीएमसी के दफ्तर में घुसने की इजाजत किसने दी है?

ममता ने कहा कि हम चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और संवैधानिक पीठ से सुनवाई की मांग करेंगे। हम सभी को फ्री कोरोना वैक्सीन देना चाहते हैं लेकिन केंद्र हमें वैक्सीन सप्लाई नहीं कर रहा है।आखिर चुनाव आयोग केंद्रीय बलों को वापस क्यों नहीं बुला रहा है? आखिर बंगाल में 3 लाख से ज्यादा फ़ोर्स क्यों तैनात की गई है जबकि अब सिर्फ एक फेज का चुनाव बचा है, ऐसे में इनकी क्या जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि अगर सेंट्रल फ़ोर्स के लोगों का टेस्ट कराया जाएगा तो 75% से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव निकलेंगे।

इन सीटों पर हो रहा मतदान।

7वें फेज के इस चुनाव में 12,068 पोलिंग बूथों पर मतदान हो रहा है, जिसमें मुर्शिदाबाद की 9 सीटें, पश्चिम बर्धमान जिले की भी 9 सीटें, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा में 6-6 सीटें और कोलकाता की 4 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस तरह कुल 34 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है।

सुरक्षा के लिए लगाई गई 796 कंपनियां।

चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियों को सातवें चरण के मतदान के लिए तैनात किया जाने वाला है। इसके साथ ही कोरोना के सख्त नियमों को भी लागू किया जा रहा है। शनिवार के दिन बंगाल में 14,281 नए कोरोना मामले सामने आए जो अब तक से सबसे अधिक आंकड़ों में से एक है।

टीएमसी पोलिंग एजेंट ने ममता बनर्जी की फोटो वाली पहनी टोपी, भाजपा ने लिया आड़े हाथ।

इधर आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि टीएमसी पोलिंग एजेंट ने एक टोपी पहनी हुई है, जिस पर ममता बनर्जी की फोटो लगी हुई है। जिस पर अधिकारी का कहना है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उन्होंने इस नहीं देखा। इस पर भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि चुनाव आयोग ने साफ तौर पर ऐसी हरकतें से बचने को कहा है लेकिन ममता बनर्जी जानती हैं कि वो हार रही हैं, इसलिए ऐसा कर रही हैं।